बहराइच–सोंगवा गांव निवासी एक ग्रामीण ने गांव में हुए विकास कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की। इसकी जानकारी होने पर महिला ग्राम प्रधान साथियों के साथ खेत पहुंच गई।
मोतीपुर थाना अंतर्गत खड़ैचा सोंगवा निवासी जितेंद्र कुमार ने गांव में विकास कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की। ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए चार दिन पूर्व प्रदर्शन भी किया। इससे ग्राम प्रधान माया देवी आग बबूला हो गईं। ग्राम प्रधान माया देवी अपने समर्थकों के साथ दो दिसंबर को जितेंद्र के खेत पहुंच गई। यहां पर जितेंद्र को भद्दी-भद्दी गालियां साथ ही जान से मरवाने की भी धमकी दी। महिला के द्वारा कहे जा रहे अपशब्द को वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जितेंद्र ने थाने पहुंचकर महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन एसओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर वापस कर दिया। इसकी शिकायत एसपी से हुई।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्द्धन सिंह से वार्ता की। इस पर एसओ ने केस दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)