न्यूज़ डेस्क–इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटेंगे। सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा।
इसके अलावा अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हे रिसीव करने वाघा बार्डर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दो बजे के बाद अभिनंदन वाघा बार्डर पहुंचेंगे। वाघा बार्डर पर लोगों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा जा रहा है। उनके भव्य स्वागत के लिए सुबह से ही अटारी-वाघा बॉर्डर में लोग मौजूद हैं। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए और नारे लगाते हुए लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति पहल की दुहाई देकर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की थी। इससे पहले भारत ने बिना शर्त अभिनंदन की रिहाई की मांग की थी।
हालांकि अभी पाकिस्तान ने अभिनंदन के रिहा करने के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाम 3-4 बजे के बीच अभिनंदन अटारी बॉर्डर पहुंचेंगे। खबरों के मुताबिक अभिनंदन को अटारी सीमा से वायुसेना के विमान से सीधे दिल्ली लाया जाएगा। ऐसी भी खबरें हैं कि वायुसेना अभिनंदन को एक विशेष विमान से सीधे दिल्ली लाना चाहती है।