सीमा विवाद में हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,तमाशबीन बनी रही पुलिस

फर्रुखाबाद — जिले के सीमावर्ती गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से फसल को जोतकर आग को रोकने का प्रयास किया। सीमा विवाद के चलते आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची ।इस भीषण आग में करीब एक हजार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

जनपद फर्रुखाबाद सीमा पर स्थित  हरदोई  जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर रंपुरा में गेहूं की फसल में  दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। हवा के साथ आग काफी दूर तक फैल गई। आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों ने खेतों में लगे पम्पिंग सेट चलाकर पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास  किया। कुछ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से गेहूं की फसल जोतकर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया।दरअसल यह हादसा गंगा व रामगंगा के बीच के गांव है जिनमे आधा गांव हरदोई जिले में व आधे गांव फर्रुखाबाद जिले में पड़ता है।

इस इलाके में यदि कोई घटना घटती है तो हरदोई के अधिकारी फर्रुखाबाद से मदद लेने की बात करते है जब जिले के अधिकारियों के पास फोन आता है तो वह दूसरे जिले का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। आज जिले के सीमावर्ती गांव रम्पुरा ग्राम सभा जो विकास खण्ड हरपालपुर जिला हरदोई में पड़ती है।लेकिन इस ग्राम सभा मे दूसरे जिले के रहने वालों के भी खेत है।

जब आग लगी तो ग्रामीणों ने दोनों जिलो के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी लेकिन तीन घण्टे चले आग के तांडव के समय कोई सरकारी  राहत  नही मिल सकी।वहीं गांव वालों ने जलती आग के ऊपर टैक्टर चलाकर,मिट्टी डालकर,इंजन से पानी डालकर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तबतक हजारो बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।  सीमावर्ती गांव होने के कारण जनपद के ग्राम जिठौली, भरखा आदि के ग्रामीण भी सतर्क रहे। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment