मेलबर्नः अक्सर आपके घरों में दीवारों और छतों पर जाले लगे दिख जाते होंगे तो आप तुरंत ही उसकी साफ़ – सफाई में जुट जाते होंगे ,लेकिन तब क्या किया जाये जब पूरे शहर में ही मकड़ों ने अपने जले फैला दिए हों।
दुनिया में एक एेसा भी शहर है, जहां मकड़ों ने हर तरफ जाले बुन दिए हैं। यह है ग्रीस का एतोलिको शहर। अगर इस शहर की फोटोज वायरल न होती तो शायद लोग इस सच्चाई पर यकीन नहीं कर पाते कि इस शहर को सफेद मकड़ों ने अपने जाल से ढक दिया है | इस शहर में मकड़ों का ऐसा आतंक है कि पेड़-पौधे, झाड़ियां तक मकडो़ं के बनाए जाले से ढक गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये जाले सफेद मकड़ों ने बनाए हैं।
ये इतने हलके और छोटे हैं कि वे जमीन से ज्यादा तेजी से पानी में मूव कर सकते हैं। हालांकि, ये मकड़े लोगों के लिए नुकसानदेह नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ये मकड़े एक तरह के मच्छर के कारण पैदा हो रहे हैं, जो वहां के लोगों का खान-पान का हिस्सा है।
जैसे-जैसे ठंड का मौसम आता है और ये मच्छर कम होते हैं, वैसे ही मकड़ों की संख्या भी कम हो जाती है। इन तस्वीरों को जियानिस नाम के फोटोग्राफर ने फेसबुक पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोग बहुत हैरान हो रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लन्सेस्टन शहर के बाहर बाढ़ वाले इलाकों में मकड़ियों के जाले लगने की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।