भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है। वही साउथ अफ्रीका की धरती पर 113 रनों से जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि भारत सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। इसके साथ ही आईपीएल में मंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले रोहित के फेवरेट प्लेयर ने 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
क्विंटन डी कॉक ने किया संन्यास का ऐलान:
गुरुवार को साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम के हाथों सेंचुरियन में 113 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। वही हार के बाद ही साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान व मौजूदा विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने सभी को हैरान कर देने वाला फैसला ले लिया। दरअसल, डी कॉक ने 29 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। क्विंटन का इस तरह अचानक संन्यास लेना टीम व उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि डी कॉक मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के भुत करीबी खिलाड़ी में से एक है। क्विंटन बहुत समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट शेयर करके दी जानकारी:
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट शेयर करके जानकारी देते हुए बताया कि, विकेटकीपर बल्लेबाज, क्विंटन डी कॉक ने अपने बढ़ते परिवार के साथ अधिक समय बिताने के अपने इरादे का हवाला देते हुए, तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
ऐसा रहा है डी कॉक का क्रिकेट करियर:
दरअसल, क्विंटन डी कॉक ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन उनका अब तक का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। वही क्विंटन डी कॉक वनडे और टी20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर आयेंगे। डी कॉक ने 2014 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कुल 54 टेस्ट मैच खेले है और 38। 82 की औसत के साथ कुल 3300 रन बनाए । 91 पारियों में डी कॉक के बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले है ।
संन्यास लेने पर डी कॉक ने दिया बयान:
क्विंटन डी कॉक ने कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। मैंने इस सफर में उतार-चढ़ाव, जश्न और यहां तक कि निराशाओं का भी आनंद लिया है लेकिन अब मुझे लाइफ में कुछ ऐसा मिला है जो मुझे और भी अधिक पसंद है। उन्होंने कहा मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और स्थान चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप
ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)