82 साल बाद दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत, देखें तस्वीरें

इस सांप के दांतों की बनावट नेपाल में पाई जाने वाली खुकरी की तरह होती है.
82 साल बाद दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत, देखें तस्वीरें

लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के घने जंगल में करीब 82 साल के बाद एक दुर्लभ प्रजाति का खुकरी सांप देखने को मिला. इस दुर्लभ सांप को देखकर वन कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इसे रेड कोरल खुकरी के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें-यूपी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द हुईं ये सभी परीक्षाएं

बता दें इस सांप के दांतों की बनावट नेपाल में पाई जाने वाली खुकरी की तरह होती है.

खुकरी

ठंड और बरसात के समय चूहे के बिल या पेड़ आदि पर बनी सुरक्षित जगह में यह रहता है. इसका जूलॉजिकल नाम ”ओलिगोडोन खेरिएन्सिस” है. चमकीले रंग के इस सांप का आकार दुर्लभ है.

82 साल बाद इस जंगल में दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत

रेड कोरल प्रजाति के सांप शर्मीले स्वभाव के होते हैं. यह जल्दी किसी को काटते नहीं हैं. ये रात में ज्यादा सक्रिय होते हैं और खुले में रहना पसंद करते हैं. यह कोबरा सांप की तरह फन नहीं निकाल सकता है. रेंगने वाले छोटे कीड़े इसका भोजन होते हैं.

82 साल बाद इस जंगल में दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत

82 year afteractivedudhva national parkinsectsjunglekobra snakenepali khukrinightred coralsnakeweaponzoological name
Comments (0)
Add Comment