पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद मणिशंकर अय्यर ने दिया ये बयान…

नई दिल्ली– नरेंद्र मोदी को नीच कहने के बाद विवादों में घिरे कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को अपनी पार्टी यानी कांग्रेस से नुकसान के लिए माफी मांगी। अय्यर ने कहा “अगर मेरे बयान से कांग्रेस को किसी तरह का नुकसान हुआ है तो मैं इसके लिए दुखी हूं। मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।

पार्टी मुझे जो भी सजा देना चाहती है, मुझे स्वीकार है।” बता दें कि गुरुवार को अय्यर ने अपने एक बयान में पीएम मोदी को नीच किस्म का आदमी बताया था। इसके बाद मोदी ने सूरत की एक सभा में जवाब देते हुए कहा था कि भले ही वे नीच जाति से हैं लेकिन उनके संस्कार ऊंचे हैं।

मोदी ने शुक्रवार को अपनी बनासकांठा रैली में भी अय्यर पर निशाना साधा। कहा, “अय्यर ने कल मेरे बारे में क्या कहा था? आपको पता है ना? मैं गाली की बात नहीं करता क्योंकि इसे सुनने की आदत सी हो गई है। मैं जब पीएम बना तो ये भाई पाकिस्तान गए थे। वहां पाकिस्तान के लोगों के साथ मीटिंग की थी। सोशल मीडिया में उनकी इस पाकिस्तान यात्रा का पूरा हिसाब मौजूद है। उन्होंने पाक के लोगों से चर्चा में कहा था कि अगर आप मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे तो भारत-पाक रिश्ते कभी सुधर नहीं पाएंगे। अरे भाई, अब बताओ मोदी को रास्ते से हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद की जरूरत पड़ रही है? अब कांग्रेस को ये भी बताना चाहिए कि उसका पाकिस्तान कनेक्शन क्या है? मुझे रास्ते से हटाने का मतलब क्या है? पाक जाकर आप मुझे हटाने की बात करते हैं?”

Comments (0)
Add Comment