बहराइच: इस बेटे ने बढ़ाया जिले का मान, सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन

बहराइच–नगर के बख्शीपुरा इलाके में रहने वाले अर्पित शर्मा का चयन भारतीय नव सेना के एक्जीक्यूटिव ब्रांच में सब लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है।उन्होंने पहले ही प्रयास में ये सफलता प्राप्त की है । इससे परिवार के लोग खुश हैं। बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

शहर के दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत नईबस्ती बख्शीपुरा निवासी अर्पित शर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा जिले में हासिल की। सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह लखनऊ चले गए। अर्पित ने बताया कि पिता बृजेश शर्मा एयरफोर्स के सैनिक थे। इसके चलते सेना के प्रति पहले से झुकाव था। ऐसे में उच्च शिक्षा के साथ ही सेना की तैयारी शुरू कर दी। अर्पित

ने बताया कि मनिपाल यूनिवर्सिटी से एरोनाटिकल ब्रांच से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। दो दिन पूर्व अर्पित का चयन भारतीय नव सेना में एक्जीक्यूटिव ब्रांच में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ तो परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। वहीं अर्पित के हितमित्र भी उसकी सफलता से आह्लादित हैं।

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment