मेरठ — यूपी के मेरठ में एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट लोगों को खराब खाना परोस जा रहा है। यहीं इस रेस्टोरेंट के खाने से कीड़े तक निकल रहे हैं । ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है ।
जहां एक ग्राहक को सागर रत्ना रेस्टोरेंट में कीड़ों भरा खाना परोस दिया। जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। युवक ने रेस्टोरेंट की वीडियो बनाकर वायरल कर दी ।
दरअसल रजनीश कर्णवाल नाम के पार्षद शॉप्रिक्स मॉल में मूवी देखने के लिए गए थे । यह शॉप्रिक्स मॉल मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी इलाके के दिल्ली रोड पर बना है। इस मॉल में सागर रत्ना नाम से एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट है । यह रेस्टोरेंट काफी हाई-फाई ऊंचे दर्जे का है । इस रेस्टोरेंट में पार्षद ने जैसे ही खाना खाने के लिए ऑर्डर किया और खाना उनकी टेबल पर आया तो खाना देखकर उनके होश उड़ गए ।
उन्होंने देखा कि उनके खाने में कीड़े पड़े हुए हैं। जिसको लेकर उन्होंने विरोध जताया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । सबसे हैरत की बात यह है कि आज तक भी फूड विभाग ने इस मॉल में आकर किसी भी रेस्टोरेंट को चेक करने की जहमत नहीं उठाई है ।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)