निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ’द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के नये रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में कुछ महिलाओं का धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ’द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद भी फिल्म को लेकर विवाद नहीं कम हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी दर्शक बड़ी संख्या में थियेटर पहुंच रहे हैं और फिल्म की सराहना भी कर रहे है। कई राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन लगातार फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच टीवी जगत की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी ने फिल्म ’द केरल स्टोरी’ अपने पति शाहनवाज के साथ देखी और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। देवोलीना ने फिल्म को देखने के बाद अपने पति शाहनवाज के रिएक्शन के बारे में बताया। देवोलीना ने लिखा कि “हमेशा ऐसा नहीं होता है। मेरे पति शाहनवाज मुस्लिम हैं। वह मेरे साथ यह फिल्म गये और उन्हें यह काफी पसंद आई। वह फिल्म से बिल्कुल भी नाराज नहीं थे और न ही उन्हें यह लगा कि फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ है। मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही सोचना चाहिए।“
ये भी पढ़ें..कर्नाटक के डीजीपी को बनाया गया CBI का नया डायरेक्टर, इन 3 नामों पर चल रहा था विचार
देवोलीना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देवोलीना के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी दे रहे हैं। कुछ ने देवोलीना के ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। यहां यह बताते चले कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से विवाह किया था। देवोलीना को शाहनवाज से विवाह करने के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन देवोलीना को इन बातों को कोई भी असर नहीं पड़ता और वह अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।