एक के बाद एक 4 धमाकों से दहला पंजाब का ये थाना…

जलंधर– पंजाब के जलंधर जिले के मकसूदांं थाने में देर शाम करीब 8 बजे चार धमाके हुए। इन धमाकों से इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। इस ब्‍लास्‍ट में एक कर्मचारी के घायल होने की खबर है।

उसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। जो घायल हुआ है उसका नाम परमइंद्रजीत सिंह है, जो कि मंड चौकी में हेड कॉन्स्टेबल है। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने थाने को सील कर दिया है और मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इतना ही नहीं किस अस्पताल में मुलाजिम को दाखिल कराया गया है, इसकी भनक भी नहीं लगने दी गई है। थाने में मौजूद इंस्पेक्टर रमन कुमार की आंख पर भी ब्लास्ट में हल्का शीशा लगा है।

कमिश्नर प्रवीण सिन्हा का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि किसी शरारती ने थाने के भीतर बम फेंके हैं, ये कौन से बम हैं, इसकी जांच हमारी टीमें कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक वारदात रात को आठ बजे हुई। उस समय थाने में एसएचओ रमन कुमार और पुलिस कर्मी के अलावा मुंशी भी मौजूद थे। थाने में अचानक लगातार चार ब्लास्ट हुए। मौके पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा भी पहुंचे हैं।

Comments (0)
Add Comment