बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ा ये खिलाड़ी, कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।

भारत और न्यूजीलैंड की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। दक्षिण अफ्रीका में 17 दसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने से पहले इंडिया A की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंची हुई है। वही से एक खिलाड़ी का  वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

अंपायर के फैसले पर भड़के चाहर:

दक्षिण अफ्रीका में भारत और अफ्रीका के बीच चार दिवसीय मैच खेला जा रहा है। आपको बता दे दक्षिण अफ्रीका टीम A के खिलाफ इंडिया टीम A की तरफ से खेल रहे गेंदबाज राहुल चाहर विवादों में आ गए हैं।वही मैच के दौरान ही बीच मैदान में अंपायर के फैसले पर चाहर भड़क गए और अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

 

राहुल पर लग सकता है जुर्माना:

ब्लॉमफोन्टेन में हो रहे दक्षिण अफ्रीका टीम A और इंडिया A के बीच मैच के दौरान राहुल चाहर की अंपायर के साथ बहस हो गई। दरअसल, राहुल ने केशिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील किया लेकिन अंपायर ने उसे खारिज कर दिया। इस दौरान राहुल चाहर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया। अंपायर के इस बर्ताव करने पर राहुल चाहर पर आचार संहिता भी लग सकता है साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

angrybreaking newsBreaking News In Hindifieldhindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todayrahul chaharsa a vs ind a matchsuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaumpirevideoviralआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment