इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिछले साल (2021) में क्रिकेटर वनडे बेस्ट ऑफ दी ईयर खिलाड़ी का ऐलान किया है। बता दें कि आईसीसी ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर दिया है। वही इस बार के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को चुना गया है। इसके अलावा और भी बेस्ट खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल है, जिनको आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना है।
ये खिलाड़ी बना आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दी ईयर:
आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना है। वही इस सम्मान की रेस में बाबर ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही बाबर पाकिस्तान क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिसको आईसीसी की तरफ से क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया है।
बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग की टॉप लिस्ट में शामिल:
पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम साल 2021 में आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके है। यह कमाल उन्होंने पिछले साल हुए मैच के दौरान ही किया था। बता दें कि बाबर ने साल 2021 में कुल 6 वनडे मैच खेलकर 405 रन जड़ दिया था। इसके साथ ही बाबर को पकिस्तान क्रिकेट टीम के दोनों फॉर्मेट में कप्तान बना दिया गया है। बता दें कि बाबर की शानदार पारी के वजह से ही पाकिस्तान ने पहली बार भारत को 10 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)