न्यूज डेस्क — गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में जहां देशभर में मोदी के प्रशंसकों ने खुशियां मनाईं वहीं यूएई के अबु धाबी में भी इसका जश्न देखने को मिला।
यहां का एडनॉक ग्रुप टॉवर तिरंगे की रंग में रंगा दिखा। इस इमारत पर भारत और यूनाईटेड अरब अमीरात के झंडे के रंग की लाइट दिखाई पड़ी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूनाईटेड अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद की तस्वीर भी इमारत पर चमकती दिखी।
बता दें कि बीते सप्ताह यूनाईटेड अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस और सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायेद ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी इस प्रचंड जीत के लिए बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वे पीएम मोदी के साथ मिलकर दोनों देशों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए उत्सुक हैं।
मोहम्मद बिन जायेद ने कहा कि- मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी से बात करके खुश हूं। मैंने उन्हें फोन पर जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। यूनाईटेड अरब अमीरात भारत और उसके प्यारे लोगों के विकास और संपन्नता की कामना करता है।
गौरतलब है कि यूएई एक ऐसा देश है जो भारत के हर दुख व जश्न में किसी अपने की तरह साथ खड़ा रहता है। बीते साल दुबई में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ने महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती के मौके पर अनोखे ढंग में याद किया था। बुर्ज खलिफा ने एलईडी लाइट में गांधी की खूबसूरत को जिंदगी को दर्शाने की कोशिश की थी। बुर्ज खलीफा पर अलग-अलग कलर में गांधी को देखा गया। गांधी से जुड़ी लाइफ लर्निंग कोट्स और उनकी फिलोसोफी के बारे में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत ने बहुत ही खूबसूरती के साथ उकेरा गया था।