इस लेडी IPS ने सिखाए लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के तरीके

गोरखपुर — उत्तर प्रदेश गोरखपुर में महिला दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित खाकी की पाठशाला में.  आईपीएस चारू निगम ने स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी. हालांकि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए निर्भर बनाना था.

 

इस दौरान तमाम संगठनों और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मौजूद रही.इस मौके पर आईपीएस चारू निगम ने बताया कि कॉलेज में आती- जाती लड़कियों को अब मनचले छेड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकेंगे. वहीं उनको अब अपनी रक्षा के लिए  किसी की मदद की भी जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे खुद ही मनचलों को सबक सिखाने में सक्षम होंगी. अक्सर स्कूल से घर जाते वक्त लड़कियों को मनचलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस ट्रेनिंग से हमें काफी बल मिलेगा.

वहीं कमेंट पास करने वाले मनचलों से निपटने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के जरिए हमें आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी. स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और मनचलों को हम सबक भी सीखा सकेंगे. इस मौके पर लेडी आईपीएस ने लड़कियों को खुद सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी. इस दौरान उन्होंने एक लड़की ने पटका भी.बता दें कि यह वहीं लेडी सिंघम है जो योगी के विधायक से भिड गई थी।

Comments (0)
Add Comment