न्यूज डेस्क– दुनिया भर में चल रहे #MeToo कैपेंन की आग अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तक फैल चुकी है। इस अभियान ने कई मशहूर हस्तियों को घेरा है और अब भारतीय क्रिकेट में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि उस महिला पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है। जोहरी 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
had emails sent about a BUNCH of head honchos in media. survivor has asked to not put out all the names. Rahul Johari, your #timesup #metoo pic.twitter.com/L78Ihkk1u0
— hk {on a hiatus} (@PedestrianPoet) October 12, 2018
सीओए ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आज सोशल मीडिया सहित कुछ मीडिया वर्ग में ऐसी खबरें आ रही है, जिनमें एक महिला ने ट्विटर के जरिये जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। यह आरोप उनके पिछले कार्यकाल से जुड़े हैं, लेकिन ये ‘मी टू’ अभियान का एक हिस्सा है।’ सीओए ने कहा, ‘इन आरोपो के संबंध में जौहरी से एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जवाब मिलने के बाद की जाएगी।’
@PedestrianPoet नाम के ट्विटर हैंडल से ई-मेल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।ट्वीट में कहा गया है, ‘कई आला अधिकारियों के खिलाफ मीडिया में ई-मेल भेजे गए हैं। पीड़िता ने सभी नाम नहीं बताने को कहा है।
राहुल जोहरी, तुम्हारा समय खत्म, #मीटू।’ महिला ने जोहरी पर आरोप लगाया है, ‘मेरी राहुल जोहरी से जॉब के सिलसिले में मुलाकात हुई थी। हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे और तब वो नौकरी के बदले मुझसे कुछ चाहते थे।’ बीसीसीआई का सीईओ बनने से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर (साउथ एशिया) के तौर पर कार्यरत थे।
महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी के इंटरव्यू के बहाने वह उसे अपने घर ले गए थे। शेयर की गई आपबीती के मुताबिक राहुल जोहरी उस महिला को उस वक्त अपने घर ले गए, जब उनकी पत्नी वहां नहीं थी। जौहरी की हरकत के आगे वह बेबस थी। वह बताती है कि ‘शर्मनाक घटना’ का बोझ लिये आज भी घूम रही है। लोक लाज के भय से ये बात अब तक छुपाए रखी। लेकिन इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।