चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों को रोकेगा यह एप…

बदायूं–बदायूं में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार चुनाव में  C VIGIL ऍप का प्रयोग किया जा रहा है। 

इस ऍप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बंधित अपनी शिकायत को दर्ज करा सकता है जिसके लिए उसे इस ऍप के माध्यम से एक वीडियो को 5 मिनट में अपलोड करना होगा और जिला प्रशासन उसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करेगा। इस ऍप के जरिये मतदाता सीधे चुनाव आयोग से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस एप्प का मुख्य उदेश्य  ,वोटर अपने क्षेत्र में हो रहे आचार संहिता के उल्लंघन की फोटो या विडियो आयोग को सीधे  भेज सकते हैं। सी-विजिल ऐप की मदद से नागरिक अपने मोबाइल पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रिकॉर्ड कर आयोग में रिपोर्ट कर सकते हैं और किसी भी तरह के आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

इसके लिए शिकायतकर्ता को किसी भी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा और लिखित शिकायत करने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।’ उन्होंने कहा कि इस ऐप का मकसद मतदाता को और ताकत देना है। जिसके लिए बदायूं कंट्रोल रूम बनाकर तैयार कर लिया गया है। 

(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं ) 

Comments (0)
Add Comment