मॉल में तीसरी आंख का खेल, महिलाओं की निजता निशाने पर

बलिया– उत्तर प्रदेश  के बलिया जनपद के चौक इलाके के बीच मौजूद एक मॉल में महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगे होने का मामला सामने आया है । वी मार्ट नाम के इस माल में बीती रात दो लड़कियां चेंजिंग रूम में थी ; जहाँ उनकी नज़र ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी ।

आनन फानन में माल के स्टाफ ने कैमरा तोड़कर निकाल लिया। वही इस मामले में पुलिस कैमरे की हार्डडिस्क कब्जे में लेकर जांच कर रही है । छोटे शहरों में मॉल की बढ़ती संख्या विकास की नई इबारत सी दिखती है। वही चकाचौध भरे माल में महिलाओं की निजता के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है ये बलिया में देखने को मिला। बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक इलाके मेंमौजूद वी मार्ट में सैकड़ों महिलाये खरीदारी करने आती  है ।

ऐसे में महिलाओं के सेक्सन में चेंजिग रूम भी बना है ।बीती रात भी दो लड़कियां अपने परिवार के साथ माल  में कपड़े खरीदने पहुंची । चेंजिग रूम में जाते ही वी मार्ट की बिजली गुल जो गई और उसी दौरान चेंजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे का नाइट विजन लाइट जल उठा। जिसे देखते ही लड़कियों ने शोर मचाना शरू कर दिया । हंगामा बढ़ता देख माल के कर्मचारियों  ने कैमरे को तोड़कर निकाल लिया।

देश मे चेंजिग रूम में गलत तरीके  से सीसीटीवी कैमरों के लगे होने के मामले सामने आते रहते है । कुछ महीने पहले देश की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी गोआ में शापिंग के दौरान एक दूकान के चेंजिंग रूम के पास कैमरा लगे होने का आरोप लगाया था। इस मामले में भी सबसे चौकाने वाली बात थी कि चेंजिंग रूम का छत खुला था और सीसीटीवी कैमरा किसी भी एंगल में रिमोट द्वारा मोड़ा जा सकता है । जहां पुलिस एक बड़ी कंपनी के इस माल को बचाने में लगी है वही सवाल उठता है कि जब माल में रिनिवेशन का काम चल रहा है तो नए बने चेंजिंग रूम में महिलाओं को जाने से क्यों नही रोका गया। जबकी माल के हर कैमरे का डिस्प्ले मैनेजर के केविन में दिखता है।इस घटना से जनपद की लड़कियां सहमी हुई है और माल  के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर रही है।

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

Comments (0)
Add Comment