चोरों के कहर से फिर दहल उठा जिला कानपुर देहात, बेखौफ चोरों ने चोरी कि घटना से कानपुर देहात पुलिस की कार्यशैली और मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए है। कानपुर देहात के सिकंदरा थाने के अन्तर्गत एक घर को चोरों ने अपना शिकार बना कर लाखो रुपए व नकदी पार कर दी। पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।
चोरों ने घर में घुस कर लूटे लाखों रुपये और जेवर:
कानपुर देहात के सुभाष नगर के रहने वाले मुहम्मद दानिश का परिवार अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे। तभी खाली घर की रेकी कर चोरों ने इस घर को अपना शिकार बना लिया , और देर रात घर के ताले को तोड़कर घर में घुसकर लगभग दो लाख नकद और करीब आठ लाख के जेवर पार कर दिए। दूसरे दिन घर आए परिवार को अपने घर का ताला टूटा मिला और घर की हालत देख कर हैरान हो गए। घर में रखे जेवर और नकदी पर नजर डाली तो देखा कि चोर सब कुछ चोरी कर ले गए। जिसे देख कर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी कि इस बड़ी वारदात को देखकर घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को बुला लिया।
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट:
जानकरी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि उसका पूरा परिवार शादी में गया था और जब वापस आया तो घट का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे जेवर और नकदी गायब थी।वहीं पुलिस इस मामले में मुस्तैदी से जांच और कार्यवाही करने की बात कह रही है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर चोरों के हौसले इतने कैसे बुलंद हो रहे हैं। क्या पुलिस अपराध ओर अपराधियों पर शिकंजा कसने और अपराध के ग्राफ को कम करने में नाकाम साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)