…जब लखीमपुर पुलिस को चोरों ने दिया खुला चैलेंज

लखीमपुर खीरी– मैगलगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है। यूं समझ लीजिए कि पुलिस को चोरों ने खुला चैलेंज कर दिया है दम है तो रोक कर दिखाओ। मैगलगंज पुलिस की कार्यशैली का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है।

यह भी पढ़ें-विकास कार्य के पत्थर पर महापौर का नाम गायब, अभियंता को लगाई फटकार

मैगलगंज पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने में पूरी तरीके से फेल है। कल थाना क्षेत्र के इटारा गांव में एक किराने की दुकान का ताला टूटा था। चंद दिनों पहले फतेहपुर चौकी क्षेत्र में चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बनाया। कुछ दिन पहले टेड मोड़ पर चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। आज फिर चोरों ने पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए फतेहपुर चौकी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में लाखों की नगदी समेत भारी मात्रा में आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना को लेकर मैगलगंज पुलिस कोई गंभीरता नहीं दिखा रही थी। पुलिस का ऐसा बर्ताव था जैसे कोई आम बात है आखिर चोरियां कब रुकेगी कब जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगी क्या इस घटना का खुलासा कर पाएगी। यह एक पुलिस के लिए बड़ा सवाल है शायद ही कोई दिन हुआ हो जो पुलिस ने दिन में पैदल गश्त की हो।

kheerilakheempurmaigalganjopen challengetheftthieves
Comments (0)
Add Comment