फर्रुखाबाद–जिले में बाइको की चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। पुलिस के कहने पर लोगो ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाने शुरू कर दिए और चोर बाइको की चोरी करते आसानी से कैमरे में कैद भी हो जाते है,फिर भी पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
ताजा मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के सीएचसी अस्पताल है जहां पर समरपाल पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी इटारिया अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।वह अपनी टीवीएस स्पोर्ट बाइक यूपी 76 आर 6463 को लेकर आया था जिसको उसने अस्पताल में खड़ी कर दी।अस्पताल में दर्जनों लोग आते है लेकिन रात के समय चार लोग आये जिन्होंने एक एक करके बाइक को देखा। उसके बाद पूरे अस्पताल में घूमकर लोगो पर नजर बनाए रखे। उसके बाद एक आदमी बाइक के पास बैठकर दूसरे साथी का इंतजार करने लगा तभी दूसरा साथी आकर बाइक के ऊपर बैठकर उसका लॉक खोलता है फिर बाहर अन्य लोगो को देखने चला जाता है।तीसरा साथी बाइक को हिलाकर उसमे प्रट्रोल देखता है चौथा साथी बाइक में किक मारकर ले जाता है।यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो जाता है।
बाइक चोरी हो जाने पर पीड़ित पागलो की तरह पूरे अस्पताल में बाइक को खोजने के बाद जब पुलिस के पास जाता है तो एसओ उसको थाने से भगा देते है। जब वह कहता है कि बाइक चोरी करने वाले कैमरे में कैद है फिर भी पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है। जिले के एसपी सन्तोष मिश्रा रोजाना रात में गश्त स्वयं करते है।लेकिन थानों की पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)