चोरी के बाद लाखों का सामान वापस कर चोर ने भगवान से मांगी माफी, लेटर हुआ वायरल

चोरी के बाद लाखों का सामान वापस कर चोर ने भगवान से मांगी माफी, लेटर हुआ वायरल

मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बालाघाट के लमाता में जैन मंदिर में बीते सोमवार को चोरी हुई थी. चोर ने जैन मंदिर के भगवान के आभूषण एवं कई कीमती सामान चुरा लिए थे. वहीं, इस मामले पर शनिवार को अनोखी चीज सामने आई है. दरअसल, चोर ने जैन मंदिर से चोरी किए सभी सामान को वापस कर दिया है. इसके अलावा, चोर ने एक लेटर लिखकर भगवान से इसके लिए माफी भी मांगी है. चोर का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें..UP Politics: आजम खान की विधायकी गई, स्पीकर सतीश महाना ने रद्द की सदस्यता

मध्य प्रदेश में बालाघाट के लमाता में एक जैन मंदिर है. यहां पर 24 अक्टूबर, 2022 को एक चोर ने चोरी की थी. चोर ने मंदिर से चांदी के 9 छत्र, 1 चांदी का भामंडल और 3 पीतल के भामडंल को चुराया था. वहीं, 29 अक्टूबर, 2022 को उसी चोर ने मंदिर से चुराए सारे सामान को वापस रख दिया है. चोर ने सामान के साथ एक लेटर भी रखा है. इस लेटर में लिखा है…

Madhya Pradesh Thief

‘मेरे से जो गलती हुई है उसे माफ करें. मेरे को इस सामान से बहुत नुकसान हुआ. इसलिए मैं इस सामान को वापस रख रहा हूं. जिसे भी ये सामान मिले इसे जैन मंंदिर में दे देना. मैं एक लमाता का निवासी हूं.’

चोर का ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोर ने लाखों रुपए का सामान लौटा दिया है। पुलिस ने बताया कि चोर की अभी भी तलाश की जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश के बालाघाट के जैन मंदिर में 24 अक्टूबर को चोरी हुई थी। चोर ने लाखों रुपए के सामान चुरा लिए थे।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bandatheif returns stolen itemsupwrites apology letterचोरीचोरी का समान किया वापसभगवान से मांगी माफीलेटर हुआ वायरल
Comments (0)
Add Comment