फर्रुखाबाद– उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को दस महीने पूरे होने को है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से गांव के दबंग कोटेदार एक तरफ घटतौली करते है ,जब कोई उसकी शिकायत डीएम से करता है। उसके बाद जांच अधिकारियों के सामने ही उनको कोटेदार द्वारा मार खानी पड़ रही है।
दरअसल विकास खंड कमालगंज के ग्राम सरफाबाद के कोटेदार उवैश खां के खिलाफ प्रधान के समर्थक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय व डीएसओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर घपले की शिकायत की थी। जिसकी जाँच करने बीडीओ रामजी जयसवाल, पूर्ति निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, लेखपाल व कानून-गो पंहुचे। अधिकारी ग्रामीणों के वयान दर्ज कर रहे थे तभी महिला फम्मी पत्नी रियाज ने कोटेदार के खिलाफ वयान देते हुये कहा कि उसे दो लीटर की जगह एक लीटर मिट्टी का तेल ही मिलता है। यह सुन कोटेदार व उसके समर्थक भड़क गये उन्होंने महिला पर हमला बोल दिया। महिला को अफसरों के सामने जमकर पीट दिया।जिससे महिला बेहोश हो गयी।कोटेदार ने प्रधान रज़िया के पुत्र तारिक के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। घटना के दौरान भगदड मच गयी।उसके बाद मामला अधिक बढ़ता चला गया।पूरा गांव कोटेदार की दबंगई के आगे अधिकारी भी फेल होते नजर आ रहे है। जिस समय मारपीट चल रही थी तो जांच अधिकारी बीडीओ व पूर्ति निरीक्षक मौके पर मौजूद थे उन्होंने मारपीट का विरोध किया तो कोटेदार ने उन लोगो को भी दौड़ा लिया।क्या यह सरकार इस प्रकार की मानसिकता रखने वालों पर कब कार्यवाही कर पायेगी।
स्थानीय निबासियो का कहना है कि जब दबंग कोटेदार मारपीट कर रहा था तो गांव वालों ने 100 डायल को घटना की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस नही पहुंची वह लोग मारपीट करते रहे जो भी बचाने के लिए जाता उसके साथ भी हाथापाई कर देते थे।यदि पुलिस समय से पहुँच जाती तो शायद दबंग मौके पर ही रंगे हाथों पकड़े जा सकते थे।
रिपोर्ट – दिलीप कटियार ,फर्रुखाबाद