दूसरे चरण में राज्य निर्वाचन आयुक्त समेत योगी सरकार के मंत्रियों ने डाला वोट

लखनऊ– निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को लखनऊ सहित 25 जिलों में वोटिंग रविवार को हुई। पोलिंग बूथ पर सुबह से वोटर्स की भारी भीड़ थी । सुबह – सुबह राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने वोट डाला। वोट डालने के बाद एस के अग्रवाल ने लोगों से अपील की, वो ज्यादा से ज्यादा संख्या वोट करें। 

 

शाहजहांपुर में योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर के प्रताप इंकलेव (बूथ नंबर 22) में पहला वोट डाला। उन्होंने कहा, “हम हर बार पहला वोट डालते है, जनता भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की ।

 

लखनऊ में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने भी वोट डाला ।

गृह मंत्री और राजधानी से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ के  मॉल एवेन्यू में मौजूद म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर  लखनऊ के  महापौर और पार्षद पदों के लिए अपने मत का उपयोग किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मतदान केंद्र विवादों के केंद्र में आ गया । उन्होंने लखनऊ के जिस पोलिंग बूथ पर मतदान किया, वहां मतदान कक्ष में मतदान पेटी के ठीक पीछे कमल निशान बना दिखाई दिया। इस पर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया।

 

इलाहाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

 

दिनेश शर्मा ने भी अपने मत का प्रयोग किया। 

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बहराइच में वोट डाला। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी ने इलाहाबाद ने वोट कास्ट करने से पहले शिवालय में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद थी।

Comments (0)
Add Comment