बहराइच — बहराइच स्थित बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय के 14 स्पेशल बच्चों ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित स्टेट लेवल स्पेशल गेम में अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। हम हैं बेमिसाल की भावना से ओतप्रोत बच्चों ने 11 गोल्ड, नौ सिल्वर व छह ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बहराइच का नाम रौशन किया है। शुक्रवार को विद्यालय में मनोबल बढ़ाते हुए इन सभी प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया।
सरस्वती एजुकेशनल फाउंडेशन की ओर से हौसला कार्यक्रम के तहत लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 14 व 15 नबंबर को दो दिवसीय स्टेट लेवल स्पेशल गेम्स आयोजित किया। जिसमें सूबे के कई जिलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बहराइच के बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय की कोच मीना सिन्हा, रूपा श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अभिषेक की देखरेख में 14 स्पेशल (मानसिक मन्दित) बच्चों ने प्रतिभाग किया।
यहां शॉटपुट, बोच्ची, 50 मीटर दौड़, 50 मीटर पैदल चाल, सॉफ्ट बॉल थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में विकास, सौरभ, समीर, आदिल, अमन यादव, आयुष जायसवाल, प्रांशु गुप्ता, अमिताशा, सृष्टि जायसवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि विपांश सक्सेना, विकास, सौरभ, रीतेश को सिल्वर व आंशिक, शालू, अमरजीत को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
शुक्रवार को ये सभी बच्चे जब विद्यालय पहुंचे तो शिक्षकों व बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ बलमीत कौर ने कहा कि इन बच्चों में असीमित प्रतिभाएं हैं। बस प्रदर्शन के लिए खुला मंच मिलना चाहिए। इन बच्चों को बोझ नहीं समझना चाहिए। ये बच्चे भी अन्य की तरह बेमिसाल है। जिसे इन सबने लखनऊ में साबित कर दिखाया है।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच