न्यूज डेस्क–ईसाइयों के पवित्र त्योहार ईस्टर पर श्रीलंका में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। राजधानी कोलंबो समेत कई जगहों पर 8 सीरियल बम धमाके हुए। इनमें 200 से से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकिे 50 लोग घायल हो गए।
तस्वीरों में देखिए बम धमाकों के बाद का भयावह मंजर:
इस धमाके में 156 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 400 लोगों के घायल होने की सूचना है।
ईस्टर के पर्व पर श्रीलंका का कोलंबो शहर धमाकों से दहल गया। एक धमाका राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में तो दूसरा कटाना के कटुवापिटाया के चर्च में हुआ। पुलिस को एक धमाका शांगरी-ला और किंग्सबरी होटल में भी होने की सूचना मिली है। धमाका में 156 लोगों की मौत हुई है जबकि 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों में 35 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
धमाके में कोच्चिकडे, काटुवापिटिया, बैटलिकलोआ के चर्चों और शांगरी ला, सिनेमन ग्रांड के होटल शामिल हैं।