लखनऊ — इस बार निकाय चुनाव कई तरह से काफी मत्वपूर्ण साबित हो रहा है क्योंकि इन निकाय चुनावों के द्वारा मंत्रियों की रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी और इस लिहाज से सभी मंत्रिओं के लिए ये चुनाव बेहद ही अहम् बन जाता है। कामकाज के साथ अब निकाय चुनाव भी मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट का हिस्सा होंगे।
मंत्रियों को जिन जिलों का प्रभारी बनाया गया है, वहां बीजेपी का कैसा परिणाम रहा, उस पर मंत्रियों के भविष्य का खाका बुना जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मंत्रियों को लक्ष्य दिया है कि वे ज्यादा से ज्यादा सीटें जितवाएं। नतीजे आने के बाद सीएम योगी के साथ बैठकर मंत्रियों की परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें उनके कामकाज का ब्यौरा व उनके विभाग द्वारा जिलों कराए गए विकासकार्यों को भी शामिल किया जाएगा। इसी आधार पर उनका कद तय होगा। जो मंत्री प्रत्याशियों को नहीं जिता पाए, उनके कद पर असर पड़ेगा।