बहराइच– कटेबांध खुर्द मकोलिया गांव में खीरा बेचने को लेकर दो लोग आमने-सामने आ गए। कहासुनी में बात इतनी बढ गई कि एक पक्ष ने लाठी से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। जिसमें एक ग्रामीण की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतक के बेटे की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश डाल रही है। एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है।
रिसिया थाना क्षेत्र के मकोलिया गांव निवासी रफीउल्ला व कय्यूम खीरा की खेती करते है। सोमवार को खेत से खीरा तोडकर दोनो लोग बेच रहे थे। बताया जाता है कि रफीउल्ला के ठेले पर भीड़ ज्यादा जुटी हुई थी। भीड को देखकर कयूम ग्राहकों को जबरन बुलाने लगा। इस पर दोनो में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही कय्यूम का भाई व बेटा भी खेत में पहुंच गया। विवाद मारपीट में बदल गया और रफीउल्ला के सर पर चोट लग गई और परिवार के तीन लोग और घायल हो गए। आनन-फानन मेें मेडिकल काॅलेज बहराइच पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान रफीउल्ला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र जुबेर की तहरीर पर कय्यूम, मुनीर, हसीन, बली समेत नौ लोगों के खिलाफ मुदकमा मामला दर्ज किया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरपतार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरपतारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)