आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज 3 अप्रैल यानि आज सोमवार को चेन्नई और लखनऊ एक दूसरे से चेपॉक में भिड़ने वाले हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद चेन्नई की टीम इस मुकाबले में पलटवार करने उतरेगी। वहीं लखनऊ की टीम अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहेगी। लखनऊ ने अपने ओपनर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। कुल मिलाकर चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
लखनऊ और सीएसके के बीच आज होगा कांटे की टक्कर:
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक आईपीएल के इस शुरुआती सीजन में अभी सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। जोकि केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता था। इस फ्रेंचाइजी ने बीते साल इंडियन प्रीमियर लीग में दस्तक दी। पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। वही आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सीएसके और लखनऊ के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है।
जानें कैसा रहेगा वेदर रिपोर्ट:
चेन्नई के मौसम की बात करें तो, चेन्नई में आज यानी 3 अप्रैल को उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री। वहीं सोमवार को चेन्नई में 70 प्रतिशत ह्यूमिडिटी देखी जा सकती है। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी हालांकि मैच के दौरान बारिश के आसार भी काफी कम है।
चेन्नई सुपर किंग्स:
डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाति रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर।
लखनऊ सुपर जायंट्स:
लोकेश राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)