मेरठ –जिले में पलायन का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है और अब इस मुद्दे पर सियासत भी होने लगी है ।मेरठ में पलायन मुद्दे को लेकर मेरठ पहुँची साध्वी प्राची ने पूरे इलाके का दौरा किया और यहां के कई परिवारों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति जानी।
जिसके बाद यूपी समाचार से खास बातचीत करते हुए साध्वी ने प्रह्लाद नगर के अलावा पूरे मेरठ के कई हिंदू इलाकों से 3600 परिवार के पलायन की बात कही और प्रहलाद नगर पलायन मुद्दे पर प्रशासन की लापरवाही बताते हुए सीएम योगी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराकर शिकायत करने की बात भी कही । इसके अलावा उन्होंने मंदिर तोड़े जाने और झारखंड में मॉब लिंचिंग के बाद प्रदर्शन के रूप में बवाल करने और नुसरत जहां के सिंदूर लगाने पर उलेमाओं द्वारा फतवा जारी करने पर भी बातचीत की…….
दरअसल मेरठ प्रह्लाद नगर पलायन मुद्दे पर रविवार को पहुंची साध्वी प्राची ने प्रह्लाद नगर इलाके का दौरा किया । स्थानीय लोगों से बात की और कहा कि यहां पलायन हुआ है जबकि यहाँ का प्रसाशन पलायन की बात को दबाते हुए अपनी लापरवाही छुपा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि स्थानीय प्रसाशन द्वारा मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट दी गयी है कि पलायन नही है। साध्वी का कहना है कि वो योगी जी से मिलकर दुबारा एक कमेटी बना कर जांच कराने की मांग करेंगी।
साध्वी ने मोब लिंचिंग पर बोलते हुए साध्वी कहा कि कई बार बहुत हिंदू भी मरे हैं वह मोब लिंचिंग नहीं है क्या, मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज़ को उन्होंने तरबूज खरबूज कहते हुए कहा कि एक तरबूज खरबूज और चोर के मरने पर इतना बवाल हो रहा है जबकि बहुत से हिंदू लोग भी भीड़ का शिकार हुए हैं क्या वह मॉब लिंचिंग नहीं थी। जो लोग इस पर हाय हाय कर रहे हैं वह अफजल गुरु याकूब मेमन के जनाजे में थे इस संप्रदाय पर पुनर्विचार होना चाहिए।
उन्होंने हिन्दुस्तान में कई जगह मंदिर तोड़े जाने पर बयान देते हुए कहा कि गजवाये हिन्द और अल्लाह हुअकबर कह कर मंदिर तोड़े जा रहे है लेकिन अगर 100 करोड़ हिन्दू भगवाये हिन्द बन जायेगा तो इन को औकात पता चल जाएगी।
इसके अलावा साध्वी ने बंगाल की सांसद नुसरत जहां के सिंदूर और मंगलसूत्र पर बोलते हुए कहा कि मुझे उन उलमाओं की बुद्धि पर तरस आता है जिनको एक मंगलसूत्र और एक चुटकी सिंदूर हजम नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि यह जायज नहीं है, और हिंदुओं की लाखों बेटियों को लव जिहाद में फंसा कर काले लबादे में लपेटकर बन्द गोभी बना दिया जाता है क्या यह जायज़ है।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)