लखनऊ: खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताने वाला ठग गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात बरामद

लखनऊ– लखनऊ पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी व सचिवालय का ज्वाइन्ट सेकेट्ररी बनकर सर्राफा व्यापासी से ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को बताया कि अलीगंज पुलिस ने चन्द्रलोक पार्क के पास से एक शातिर अपराधी को पकड़ा है। उसके पास से इनकम टैक्स, सचिवालय में ज्वाइन्ट सेकेट्ररी का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अजय कुमार मिश्रा उर्फ अतुल ने पुलिस को बताया कि वह बस्ती जिले के हरैया सोनवर्षा गांव का रहने वाला है। काफी समय से वह लखनऊ के विपुल खण्ड में किराये का मकान लेकर रह रहा था।

वह फर्जी तरीके से इनकम टैक्स और सचिवालय में ज्वाइंट सेकेट्ररी का आई कार्ड बनवाकर सर्राफा व्यापारियों से ठगी करता है। अभियुक्त ने कबूला कि उसने अभी तक शहर के कई बड़े-बड़े व्यापारियों को अपना शिकार बनाया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक कार व सोने चांदी के आभूषण मिले है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ आलमबाग, गोमतीनगर और अलीगंज में ठगी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट- इस्लाहुद्दीन शेख, लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment