बरेली– जिले में रिश्तेदारी से वापस घर जा रहे युवक को जंगल के रास्ते पर बाघ ने निवाला बना लिया। युवक का अधखाया शव जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों सहित पूरनपुर, बीसलपुर, पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बंडा पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरनपुर की घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव सिमराया के रहने वाला लक्ष्मण(32) पुत्र भगवानदास सोमवार को जंगलपार स्थित गांव दियोहना में अपने पिता की बुआ के यहां मेहमानी में गया था। मंगलवार को युवक ने परिवार के लोगों को फोन कर घर आने की सूचना दी।
देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी बंद मिला। इसपर परिवार के लोगों ने खोजना शुरू कर दिया। जंगल रास्ते से गुजरते समय बाघ ने उसको निवाला बना लिया और शव खींचकर पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में पड़ने वाली नवदिया बंकी बीट में खींच ले गया।
बुधवार सुबह तलाश करने के दौरान युवक का शव पीटीआर की दियोरिया रेंज के भुनईघाट के पास अधखाया पड़ा मिला। सूचना पर वन विभाग के एसडीओ प्रवीण खरे, सीओ पूरनपुर कमल सिंह, सीओ बीसलपुर प्रवीण मलिक, इंस्पेक्टर पूरनपुर केके तिवारी, संजय सिंह, इंस्पेक्टर दियोरिया बीसलपुर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गए। बंडा थाने के एसओ मो. आरिफ ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।