झोलाछाप डॉक्टर ने ली अधेड़ की जान

औरैया– झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु चार जून को हो गयी थी।मृतक की पत्नी ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही हैं लेकिन दरोगा जी है कि मुकदमा तो दूर हड़का कर समझौते का दवाव बना रहे।

अछल्दा के ग्राम वंशी की रहने वाली रुखसाना बेगम पत्नी स्व महबूब खान ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे पति महबूब खान की तबीयत खराब होने पर अपने पिता इमाम बख्श के साथ इलाज के लिए दिनांक 10 अप्रेल 2018 को डॉ साधु प्रसाद निवासी ग्राम जुआ थाना फफूंद के यहां गए थे।डॉ साधु प्रसाद ने मेरे पति को देखने के बाद बताया कि इन्हें दिमागी बुखार हो गया है। दिमागी बुख़ार में इंजेक्शन, बोतल लगेगी और प्रतिदिन इलाज के लिए मेरे पास आना पड़ेगा और प्रतिदिन करीब दो हजार रुपये खर्चा आएगा जिससे यह बिल्कुल स्वस्थ हो जायेगे। मैं इन्हें गारंटी से ठीक कर दूंगा।डॉ साधु प्रसाद ने मेरे पति का करीब 45 दिन इलाज किया। जिसमें करीब 90 हजार रुपये इलाज करने के दौरान ले लिया। 

हालत में सुधार ना होने पर दिनांक 25 अप्रेल को झोलाछाप डॉक्टर साधु प्रसाद ने इलाज के लिए मना कर दिया और कहा कि इनका कही और इलाज कराओ। उसके बाद वह अपने पति के इलाज के लिए उन्हें एम्स दिल्ली ले गई। जहां पर उनकी इलाज के दौरान दिनांक 4 जून को मौत हो गयी। दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि इसका गलत इलाज होने के कारण मरीज कोमा में चला गया।जिससे इनकी हालात ज्यादा खराब होने के कारण मौत हुई है।पति का अंतिम संस्कार होने के बाद दिनांक 6 जून को करीब 11 बजे दिन में पीड़िता के ससुर व नन्द डॉ साधु प्रसाद के क्लिनिक गए और उन्हें पति के मृत्यु का कारण बताया तो डॉक्टर साधु प्रसाद ने आवेश में आकर बोला मैंने मरीज का इलाज सही किया था और गाली गलौज करने लगे व मारपीट पर आमादा हो गये।

इसके बाद परिवारीजन वहां से उसी दिन थाना फफूंद गए और ससुर इमाम बख्श ने थाने में एक प्रार्थना पत्र साधु प्रसाद के विरुद्ध दिया।जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि पुलिस व डॉक्टर आपस में मिलकर रोजाना समझौते का दबाव बनाते हैं। डॉ साधु प्रसाद आये दिन धमकी देता है कि हमारा तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगें। पुलिस के साथ मिलकर धमकी दी की समझौता कर लो तो ज्यादा अच्छा रहेगा नहीं तो तुम्हें बर्बाद कर दूँगा।

( रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया )

Comments (0)
Add Comment