ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16-सी में स्थित गौड़ सिटी-2 के सामने 45 मीटर सड़क के गड्ढों को भरने का काम मंगलवार को शुरू हो गया। एक माह के भीतर सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें –विद्युत विभाग के मीटर रीडरों का बड़ा खेल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस काम की शुरुआत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्त ने की। इस मौके पर जीएम (परियोजना) समाकान्त श्रीवास्तव, ब्रह्म सिंह भी उपस्थित थे।
प्राधिकरण ने सड़कों के गड्ढों को भरने करने के लिये 3 वर्ष के लिए मैसर्स देव यश प्रोजेक्ट्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का चयन किया है। एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है। अब हर पैच को भरते समय जीपीएस टैगिंग कराई जा रही है। गुप्त ने कहा कि अगर किसी के क्षेत्र में सड़क पर गड्ढे हैं, तो वह प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47, 48 और 49 तथा व्हाट्सअप नंबर 8800203912 पर संपर्क कर सकते हैं। उसका समाधान किया जाएगा।