पाकिस्तानी हैकरों के चंगुल से मुक्त हुई यूपी एनएचएम की वेबसाइट

लखनऊ–यूपी एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) की वेबसाइट आखिरकार पाकिस्तानी हैकरों के चंगुल से मुक्त हो गई। एनआईसी के इंजीनियरों की कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी मिली है। 

एनएचएम अधिकारियों का दावा है कि कर्मचारियों और योजना संबंधी डाटा को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यूपी एनएचएम की वेबसाइट रविवार सुबह ब्लैक स्क्रॉपियन प्रो-ब्रोस ने हैक कर ली थी। वेबसाइट खोलते ही पत्थर फेंकने समेत दूसरे हिंसक फोटो लगी थी। साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे। कश्मीर को आजाद करने की मांग की थी। हैकरों ने लिख रखा था कि क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट हमने क्यों हैक की है? आपका कोई भी डेटा सुरक्षित नहीं है। एनएचएम की वेबसाइट हैक कर हैकरों ने बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड उड़ाने की चेतावनी दी थी। 24 घंटे की मशक्कत के बाद यूपी एनएचएम की वेबसाइट हैकरों से मुक्त हुई। 

एनएचएम के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर डाटा अपलोड़ कर दिया गया है। वेबसाइट पर कोई संवेदनशील डेटा नहीं था। कोई भी डाटा वेबसाइट से गायब नहीं हुआ है।

Comments (0)
Add Comment