ढोंगी बाबा की काली करतूत आई सामने, देखिए वीडियो…

एटा– जिले में एक ढोंगी बाबा की सेना द्वारा बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही ये ढोंगी बाबा अब अपने आपको बिष्णु भगवान का अवतार साकार विश्वहरि भोले बाबा बता रहा है। 

ये ढोंगी बाबा सन 1982 में आज से लगभग 36 बर्ष पूर्व जनपद आगरा में पुलिस के विजिलेंस विभाग में सिपाही के रूप में कार्यरत था। वहां नौकरी के दौरान एक नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप भी लगा था। ढोंगी बाबा अपनी झाड़फूंक करके अपनी बाबागिरी का वर्चस्व बनाता रहता था। तभी अपनी ही भतीजी को बीमारी से सही करने के नाम पर ‘तपस्या का इंजेक्शन’ कहकर इंजेक्शन लगाकर मौत दे दी थी । जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने आगरा में मुक़दमा दर्ज कराया और ढोंगी बाबा जेल चला गया और हत्या के आरोप में निलम्बित कर दिया गया । 

उसके बाद बाबा ने अपनी बाबागीरी की दुकान चलाई और अपना विश्वहरि भोले बाबा के नाम से  नामकरण संस्कार कर लिया । लेकिन विश्वहरि भोले बाबा की पोल उस समय खुल गई, जब उनके सत्संग में उनकी सेना ने एक बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई कर दी । 

बता दें देश के कोने-कोने से दूर जनपदों आगरा,फरुखाबाद,कासगंज,मथुरा,विजनोर,मेरठ,सैकड़ो जगह से भक्त आते है । ढोंगी बाबा के समागम में लाखो लोगों की भीड़ होती है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह भोले बाबा की सेना के महिला और पुरुष कर्मचारी महिला की अमानवीय तरीके बाल पकड़कर जमीन पर पटककर कितनी बुरी तरीके से जमकर पिटाई कर रहे है। हालांकि महिला की इस तरह से पिटाई किए जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। एटा में उनके सत्संग के दौरान वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाई नहीं की है। 

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment