जिले की टॉपर ने दो बोर्ड से दी इंटर की परीक्षा,ऐसे हुआ खुलासा…

फर्रुखाबाद—योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी नकल माफिया जिले में हावी रहे है । बच्चो को नकल करके पास करना इन का लक्ष्य है। आपको बिहार का वो मामला तो याद ही होगा जहां एक ही छात्र दो बोर्ड से परीक्षा दी और दोनों में टॉप किया।

कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में प्रकाश में आया है । वहीं अब फर्रुखाबाद की टॉपर का मामला विवादों में फंस गया है।दरअसल एक छात्रा ने इलाहाबाद बोर्ड में इंटर टॉप करने के साथ सीबीएससी बोर्ड से भी परीक्षा दी है। इस साल यूपी बोर्ड से जिला टॉप किया तो इसी सत्र में सीबीएसई बोर्ड से भी इंटर की परीक्षा दी है। 

बता दें कि इस छात्रा को यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में उसे 89.8 फीसद अंक मिले हैं, जबकि सीबीएसई के रिजल्ट का इंतजार है। एक ही वर्ष में छात्र का दो बोर्ड में परीक्षा देना और दोनों स्कूलों में लगातार उपस्थिति आश्चर्य का विषय बन गया है।बता दें कि बहोरिकपुर में श्रीगजेंद्र सिंह मीरा देवी बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक गजेंद्र सिंह की पुत्री इसी कालेज से यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षार्थी थी। छात्र ने 449 अंक पाए तो पूरे जिले में नाम रोशन कर दिया। परिवार से लेकर अध्यापकों ने भी वाहवाही लूटी। बाद में पता चला कि वह शहर के ही एक कान्वेंट स्कूल की भी कई वर्षो से छात्र है और उसने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल में बनाये गए सेंटर पर दी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षार्थी के रूप में उसका अनुक्रमांक 5650854 है, जबकि यूपी बोर्ड में 1252975 है।

गैरतलब है कि फिजिक्स की परीक्षा सात मार्च को सुबह 10.30 बजे से थी। तीन घंटे की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे खत्म हुई। उधर, यूपी बोर्ड की जीव विज्ञान की परीक्षा उसी दिन दोपहर दो बजे से थी। चौकाने वाली बात यह कि फर्रुखाबाद शहर के आर्मी पब्लिक स्कूल (कैंट) से यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र बहोरिकपुर के बीच की दूरी 40 किलोमीटर है। ऐसे में दोनों केंद्रों की दूरी को सिर्फ आधे घंटे में कैसे नापा जा सकता है, इस सवाल पर छात्रा के कॉलेज प्रबंधक पिता गजेंद्र सिंह चुप्पी साध गए।

उधर उपजिला विद्यालय निरीक्षक वित्त लेखाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा न बताया कि जिला टॉप करने वाली लड़की दो जगह परीक्षा देने का मामला संज्ञान में आया है कोई भी छात्र या छात्रा दो बोर्ड से परीक्षा नही दे सकता है जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment