लखनऊ: हड़ताल के दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी

लखनऊ– वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों की यूनियनों की हड़ताल लगातार दुसरे दिन भी जारी है. इस हड़ताल का असर भी दिखना शुरू हो गया है. पूर्व नोटिस के आधार पर बैंक कर्मियों ने दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी. 

यूनाइनेट फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल दूसरे  दिन भी जारी रही. हज़रतगंज के हलवासिया स्थित सिंडिकेट बैंक के कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन किया. बैंक कर्मियों ने दुसरे दिन भी शहर में जलूस निकलकर वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. यह सभी कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए एसबीआई तक पहुंच गए. हड़ताल के फलस्वरूप सिंडिकेट बैंक सहित सभी बैंकों में ताले तक नहीं खुले . इस प्रदर्शन में सिंडिकेट बैंक के जेनेरल सेक्रेटरी एस. के. संतानी ,असिस्टेंट स्टेट सेक्रेटरी आशीष कुमार, स्टेट कमिटी मेंबर अभिषेक चौहान , राज्य कोषाध्यक्ष योगेश आदि लोग मौजूद रहे.

प्रदर्शकारियों का कहना है कि बैंक कर्मियों की वेतन वृद्धि एक नवंबर 2017 से देय हो है. नवंबर 2012 के 10 वें द्विपक्षीय समझौते में बैंक कर्मियों के वेतन में मात्र 15 फीसदी बढ़ोतरी की थी. सातवें आयोग में जहां केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 23.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं आईबीए द्वारा बैंक कर्मियों को पांच साल में मात्र 2 प्रतिशत वेतन वृद्धि की ऑफर की.

दरअसल वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति नहीं बन पाई है. बता दें कि केंद्रीय एसोसिएशन के आहवान पर बैंक कर्मियों ने यानि 30 व 31 मई को 48 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है. ये 48 घंटे शुक्रवार तड़के छह बजे पूरे होंगे. इसके तीन घंटे बाद बैंक खोले जाएंगे.

 

Comments (0)
Add Comment