जूते में ढाई करोड़ की हेरोइन छिपाकर ला रहा था तस्कर,ऐसे खुला राज

न्यूज डेस्क  — पूर्वोत्तर राज्यों के उग्रवाद प्रभावित जिलों से चरस, हेरोइन की सप्लाई का गोरख धंधा काफी फलफूल रहा है। वहीं यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मणिपुर से बरेली लाई गई ढाई करोड़ के कीमत की हेरोइन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस से मणिपुर से लाई गई इस हेरोइन को बरेली भेजा गया था, जिसकी आगे दिल्ली और पंजाब के इलाकों में सप्लाई होनी थी।शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और यूपी एसटीएफ की टीम ने बरेली रेलवे स्टेशन से 2 लोगों को गिरफ्तार किया। डिब्रुगढ़ न्यू राजधानी एक्सप्रेस से आरोपी शोएब अपने परिवार के साथ लेकर आ रहा था। हेरोइन को सैयद शोएब ने अपने जूते के सोल में छिपाकर रखी थी। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी नहीं थी। 

मुखबिर की सूचना पर एनसीबी और यूपी एसटीएफ की टीम ने सैयद शोएब को गिरफ्तार किया तो बरेली में इस हेरोइन की डिलेवरी लेने आया दूसरा तस्कर जय नारायण गुप्ता भी दबोच लिया गया।बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आधा किलो हेरोइन की कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बरेली में आधा किलो हेरोइन में दूसरे नशीली दवाइयों को मिलाकर 2 से 3 किलो का पाउडर बना लिया जाता है। फिर उस पाउडर को हेरोइन बता कर ही आगे दिल्ली और पंजाब में सप्लाई किया जाता है। 

 

Comments (0)
Add Comment