सपा कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप केस में दलित उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन

कन्नौज– उत्तर प्रदेश मेें दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर समाजवादी पार्टी ने मौजूदा भाजपा सरकार को घेरने का अब निर्णय ले लिया है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्नाव में हुई घटना की निन्दा करते हुए पुलिसिया कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदेश में हो रहे दलित उत्पीड़न को रोकने के लिए मुहिम छेड़ दी है।

उनका कहना है कि इस सरकार में अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहा है और पीड़ित पर उल्टी कार्यवाही की जा रही है। बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है, जिसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा सरकार में हो रहे दलितों के उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी कन्नौज को राज्यपाल से सम्बोधित ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रट परिसर में नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार में बढ़ रहे दलितो पर अत्याचार और घटनाओं की निन्दा की। उन्होंने बताया कि उन्नाव में हुई घटना में पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है और उल्टा पीड़ित परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्दी ही दलितों की सुरक्षा के लिए कुछ न किया तो हम लोग आन्दोलन पर उतर आयेंगे। 

(रिपोर्ट – दिलीप वर्मा , कन्नौज )

Comments (0)
Add Comment