सड़क बनी तालाब, रोजाना चोटिल होते हैं लोग

प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ नगर पालिका के इलाहाबाद फैजाबाद रोड पर स्थित भंगवा चुंगी चौराहे से नया मालगोदाम से होकर जाने वाली सड़क पर वाहन चालकों के लिए कई परह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। 

इस सड़क पर सैकड़ो गावो के लोगो का प्रतिदिन आवागमन तो होता ही है साथ ही नगर पालिका के सहोदरपुर पूर्वी और सहोदरपुर पश्चिमी वार्ड के अलावा रेलवे कालोनी, रेलवे हॉस्पिटल, रेलवे के सहायक अभियंताओं के कार्यालय भी इसी सड़क से होकर आप जा सकते है । इसी सड़क पर रेलवे का स्टेडियम भी पड़ता है। इस सड़क से ही रेलवे के मालगोदाम पर मालगाड़ियों से आने वाला भाड़ा भी उतर कर जिले के विभिन्न हिस्सों को जाता है। जिसमे मुख्य रूप से सीमेंट, अनाज, खाद और अन्य तमाम सामग्री होती है जो ट्रकों पर लदकर इसी सड़क से ले जाया जाता है। इसी रास्ते से स्कूलों के वाहन छात्र छात्राएं प्रतिदिन गुजरते है जो आये दिन इस सड़क पर गिरकर चोटिल भी होते है। कई बार स्थानीय लोगो ने इस सड़क पर धरना प्रदर्शन कर चुके है जिसके बाद इस सड़क के गहरे गड्ढो में ईंटे डालकर कुछ सुधार किया गया। बावजूद इसके ये सड़क आज भी चलने लायक नही है पानी तो हमेशा भरा ही रहता है अब इसमे डाली गई ईंटे जो बेतरतीब ढंग से डाली गई इनके चलते साइकिल और दो पहिया वाहन चालकों के लिए और भी परेशानी पैदा कर रही है। 

इस सड़क का ये हाल लगभग दो साल से ज्यादा से है। इस सड़क से गुजरने वालो की समस्या तब और बढ़ जाती है जब रेलवे की रेक लगती है जिससे ट्रकों की लाइन इस सड़क पर लगने से जाम की स्थित बन जाती है। सवाल ये की पांच पंचवर्षीय योजना से लगातार भाजपा का नगरपालिका पर कब्जा है चार पंचवर्षीय योजनाओं में बीजेपी नेता हरिप्रताप का कब्जा रहा तो अब पांचवी बार उनकी पत्नी प्रेमलता पालिका अध्यक्ष के पद पर काबिज है और देश व प्रदेश में भाजपा आरूढ़ है लेकिन न तो इस सड़क की और न ही इस नगर की स्थित में कोई बदलाव नजर आ रहा है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

 

Comments (0)
Add Comment