न्यूज डेस्क — नए साल का जश्न पूरे देश में जोर शोर से मनाया गया। गुरूग्राम में भी देर शाम से ही लोग नए साल का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उमड़ आए थे। मॉल्स, पब में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
नए साल के मौके पर लोग जश्न मनाने के चक्कर में हुंड़दंग न करे, इसे लेकर खास सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के अलावा सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल्स, पार्क और पब में आने वाले लोग हुड़दंग न मचाएं, इसके लिए बाहर पुलिस तैनात की गई थी। मगर इसके बाद भी कई स्थानों पर हंगामे की खबर सामने आई है।
महरौली-गुरुग्राम रोड पर मौजूद सहारा मॉल में भी नए साल के जश्न को लेकर काफी भीड़ थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने शराब के नशे में मॉल के बाहर हुडदंग मचाना शुरू कर दिया।मॉल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवकों को जब समझाने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मी के साथ झगड़ा करने लगे।
इसके बाद बवाल मचा रहे युवकों की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस हंगामा करने वाले युवक को डंडों से पीट रही है। पिटाई के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में पुलिस उन युवक को मौके से ले गई।