यूपी समाचार की खबर का असर,शौचालय में आशियाना बना रह रहे दंपत्ति को मिलेगा अावास

कौशाम्बी — उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में शौचालय में आशियाना बनाकर जीवन यापन कर रहे बुजूर्ग दंपत्ति को अब नया आवास मिलेगा. दरअसल ‘यूपी समाचार’ ने बुधवार को  इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.

इस खबर को देखने बाद कौशाम्बी के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू तहसील के गिरधरपुर गढ़ी गांव में BDO कड़ा राकेश धुरिया को भेज कर शौचालय में रह रहे परिवार से मिलकर शौचालय से आशियाना हटवा कर प्रधान गिरधरपुर गढ़ी प्रतिनिधि से जल्द पीडित लल्लू को आवास दिलाने को कहा.इसके अलावा गांव के शौचालयों की स्थिति देख फटकार भी लगाई वहीं मीडिया को BDO कड़ा ने धन्यवाद भी किया.

दरअसल प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू तहसील के गिरधरपुर गढ़ी ग्राम सभा के रहने वाले लल्लू प्रसाद को सरकार ने शौचालय दिया था.लेकिन अपनों से पीडित व मजबूर लल्लू इसी शौचालय में अपना आशियाना बनाकर रह रहे थे.

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में शौचालय में रहने को मजबूर परिवार

बता दें कि  लल्लू के 4 बेटे है व 2 बेटी है,बड़ी बेटी की शादी करने के बाद लड़को ने मारपीट कर उन्हें घर से निकल दिया. वहीं आशियाना छिनने के बाद लल्लू ने अपनी पत्नी व बेटी के साथ सरकार द्वारा दिये गए शौचालय को ही अपना आशियाना बना लिया. जब शौचालय बना आशियाना की खबर मीडियां में प्रकाशित हुई तो डीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया.वहीं मौके पर BDO को भेजा कर तत्काल बुजूर्ग दंपत्ति को आवास दिलाने का आदेश दिया.

(रिपोर्ट-शेषधर तिवारी,कौशाम्बी)

Comments (0)
Add Comment