बहराइच— रुपईडीहा के रामनगर ग्राम में पांच दिन पूर्व बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुये हत्या में शामिल भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है ।
युवक ने अपने चाचा की जमीन को हड़पने की नीयत से दोनों की हत्या कर दी थी । गिरफ्तार किया गया युवक नशे का आदी होने के साथ ही शातिर अपराधी भी है।
रामनगर ग्राम में पांच दिन पूर्व वृद्ध मोहन व उनकी पत्नी चंद्रावती की अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी थी । दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने जल्द जल्द इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर हत्या के खुलासे के निर्देश दिये थे । पुलिस की जांच में मृतक के भतीजे जगन्नाथ की भूमिका संदिग्ध लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछतांछ शुरू की तो उसने जमीन के लालच में अपने चाचा व चाची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी जगन्नाथ एक शातिर अपराधी है व स्मैक पीने का भी आदी है । इसने अपने पिता के हिस्से की 24 बीघा जमीन को काफी पहले बेचकर नशे में उड़ा दिया था । अब इसकी नियत अपने चाचा मोहन की जमीन पर थी क्योंकि उनका बेटा मंदबुद्धि था जो की काफी समय से लापता है ।
जगन्नाथ हमेशा जमीन को अपने नाम करने को लेकर अपने चाचा चाची को पीटता रहता था । जिसकी वजह से मोहन ने अपनी जमीन अपनी पत्नी के नाम वसीयत कर दिया इसी से नाराज होकर आरोपी ने पांच दिन पूर्व मोहन व उनकी पत्नी चंद्रावती की गला काटकर हत्या कर दी । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)