पड़ोसी ने लड़की के होने वाले पति को फ़ोन से बताया अपनी प्रेमिका, आहत लड़की ने किया ये…

फतेहपुर–सूबे की योगी सरकार एक साल पूरे होने को लेकर अपने कार्यों का बखान करने में जुटी है कि सरकार ने हर क्षेत्र पर पिछली सपा सरकार से ज्यादा बेहतर काम किया है । लेकिन बात अगर जमीनी हकीकत की करें तो अभी भी महिला सुरक्षा के मामले में सरकार के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं ।

इसका ताजा उदाहरण फतेहपुर के जाफरगंज थाने के गांजर गांव में देखने को मिला । जाफरगंज थाने के गांजर गांव की रहने वाली मासूम की शादी 27 अप्रैल की होनी थी और घर में धीरे-धीरे शादी की तैयारियां भी चल रही थीं ,लेकिन उसे क्या पता था कि जिस मनचले को वो नजरअंदाज करती आ रही थी , वो ही उसकी मौत का कारण बन जाएगा। बता दें कि युवती की शादी पिता ने तय कर दी थी और पिछले काफी वक्त से गांव का ही एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था । हद तो तब हो गयी जब मनचले ने लड़की के ससुराल वालों को फोन करके उसके बारे में गलत बताया ।यहां तक कि उसके चरित्र तक पर सवाल उठाए ।

जिसके बाद लड़की के पिता के फोन पर ससुराल वालों का फोन आया और उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। परिवार के लोग लड़कों वालों के घर गए थे ,तभी मौका पाकर मनचले ने लड़की के घर जाकर उसके साथ मारपीट की और कहीं और शादी करने पर जान तक से मारने की धमकी दी। रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर लड़की ने जहर खाकर जान दे दी। वहीं डिप्टी एसपी कपिल देव मिश्रा का कहना है की मृतक लड़की के पिता ने तहरीर दी है और तहरीर में लड़की की जहाँ शादी तय हुई थी वहां पड़ोस के लड़के ने फोन करके लड़की के बारे में गलत जानकारी दी जिससे आजिज आकर लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव,  फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment