साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। साउथ फिल्म के फेमस सुपरस्टार की मां का आज सुबह निधन हो गया। कई बीमारियों से पीड़ित होने की वजह से उनका हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था। वहीं सुपरस्टार महेश बाबू की फैमिली की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है, कि वेटरन एक्टर कृष्णा की पत्नी और महेश बाबू की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का कुछ समय पहले निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी कई बीमारियों से पीड़ित थीं। उनका निधन आज सुबह 9 बजे हैदराबाद के हॉस्पिटल में हुआ।
सुपरस्टार के फैन्स ने मां के निधन पर जताया शोक:
वहीं महेश बाबू के फैन्स ने उनकी मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक फैन ने लिखा- ये बहुत ही दुख की बात है कि हमारे #महेशबाबू मां इंदिरा देवी गरु ने आज अंतिम सांस ली। घट्टामनेनी परिवार और शुभचिंतकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। वहीं दूसरे फैन ने लिखा #indiramma guru की आत्मा को शांति मिले, मजबूत रहें अन्ना @urstrulyMahesh हमेशा आपके साथ, इस सच्चाई को स्वीकार करना कठिन है। साथ ही इंदिरा देवी के निधन की दुखद खबर सतीश रेडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा है, सुपरस्टार महेश बाबू की मां इंदिरा गुरु का निधन हो गया है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
महेश बाबू के भाई का कुछ महीने पहले हुआ था निधन:
दरअसल, महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का भी उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से इस साल के शुरुआत में निधन हो गया था। बता दें कि महेश गुजरे जमाने की स्टार कृष्णा और इंदिरा देवी की पांच बच्चों में से चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)