न्यूज डेस्क — अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार से सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई के एक दिन बाद बेंगलुरु में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों से आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने मुलाकात की। इस दौरान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी ने कहा कि मस्जिद को शिफ्ट किया जा सकता है।
बता दें कि इस बैठक के दौरान मौलाना नदवी ने कहा कि हम जगह बदलकर शान से मस्जिद बनाएंगे। इसकी गुंजाइश है। हम लोग मिल-जुलकर रहेंगे और अपने मसले हल करेंगे। बैठक में इस बात पर सहमति जताई गई कि शांति से हल के लिए अयोध्या विवाद पर सहमति जरूरी है। इस बैठक में शिया और सुन्नी समुदाय के कई सदस्य भी मौजूद थे। इस मुद्दे पर अब अगली मीटिंग मार्च में अयोध्या में होगी।
उल्लेखनीय है कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन मालिकाना विवाद मामले से जुड़ी कई याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को दस्तावेज तैयार करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया और मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को तय की।
अयोध्या मामले पर फिर मिली “तारीख”…
गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की तरफ से एजाज़ मकबूल की दलील थी कि उन्हें कई कागज़ात अब तक नहीं मिले हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि मामले से जुड़ी 42 किताबों का अंग्रेजी अनुवाद 2 हफ्ते में जमा करवाया जाए और सभी पक्षों को इन्हें दिया जाए।अब अगली सुनवाई 14 को होगी।