मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप,मिलीं भारी गड़बड़ियां

बलिया– योगी सरकार के 9 महीने जाने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी जब अपने ही सिस्टम की जांच में निकले तो सरकारी नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का पलीता लगाते अधिकारियों और कर्मचारियों को देख हैरान हो गए।

 योगी सरकार के नौ महीने बीतने के बाद यूपी अफसरशाही में बदलाव को देखने के लिए प्रदेश के मंत्री उपेन्द्र तिवारी जब बलिया जनपद के एक धान क्रय केंद्र पर पहुचे तो वहां शटर बंद कर कर्मचारी गायब मिले। यही नही धान खरीद की जांच के दौरान भारी गड़बड़ियां देखने को मिली। जिसमे एक किसान द्वारा 100 कुंतल धान क्रय केंद्र को बेचा जो रजिस्टर में दर्ज था लेकिन जब मंत्री ने पड़ताल की तो पाया कि किसान के पास भूमि है ही नही और जिस भूमि को दर्शाया गया है वहा धान होता ही नही है।

नए साल में अपने गृह जनपद में निरिक्षण के लिए निकले मंत्री जब जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचे तो वहा जिलापूर्ति अधिकारी गायब मिले। सबसे बुरा हाल तो दिखा जिलाचिकित्सालय में ; जहा बेड पर डेढ़ साल पुरानी चादर बिछाई गई थी ; जबकि जिला अस्पताल को एक हज़ार चादरें नई दी गई है। अस्पताल में गंदगी का अम्बार और डाक्टरों द्वारा बाहर की दवाये लिखने की शिकायत जनता ने मंत्री से की। 

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया 

 

Comments (0)
Add Comment