न्यूज डेस्क –इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर रंग-बिरंगी राखियों का बाजार अब पूरी तरह सज चुका है. राखी की दुकानों पर भीड़ जुट रही है. साथ ही राखी भेजने के लिए पोस्टऑफिस और कूरियर ऑफिस पर भी भरी भीड़ देखने को मिल रही है.
वहीं राखी की दुकानों पर कार्टून वाली राखी, जरी वाली राखी और इसके साथ ही चंदन वाली राखी है. इन सबके बावजूद मोदी राखी का ज्यादा क्रेज है. राखी की खरीददारी करने वाली हर बहन अपने भाई को मोदी राखी बांधने की चाहत लेके इन दुकानों पर आ रही है.उधर मोदी राखी की बढ़ती डिमांड से राखी विक्रेता भी कभी खुश नजर आ रहे है . इन लोगों ने भी मोदी राखी की बड़ी खेप बाजार में उतारी है, जो बहनों को खूब पसंद आ रही है.
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुशल नेतृत्व के लिए जहां पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं. वहीं इन दिनों बाजारों में भी मोदी की लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजनीति के अखाड़े में देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री अब रक्षाबंधन पर बहनों की पहली पसंद बने हुए हैं.
जहां कुछ सालों से बाजार में चाइनीज राखियों का दबदबा था, वहीं इस साल साधारण रक्षासूत्र व चंदन से बनी राखियों को खूब सराहना मिल रही है. हालांकि स्वरोस्की तथा जड़ाऊ राखियों को लोग अभी भी पसंद कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग पारंपरिक राखियां ले रहे हैं.
(रिपोर्ट-सुजीत शर्मा)