इटावा–इटावा में दिन दहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बकेबर के लखना इलाके में आज एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रेमिका आकांक्षा ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाते समय दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। इलाके के एसएसपी ने प्रेमी प्रेमिका की मौत की पुष्टि कर दी है। मृतक प्रेमिका आकांक्षा के पिता नरेंद्र चौहान का स्थानीय अस्पताल जे के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले पर कार्यवाही करते हुए सिरफिरे आशिक के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
रिपोर्ट – विवेक दुबे ,इटावा